Manona Dham mein Chamatkar को लेकर महंत जी का इंटरव्यू 2024, Manona Dham

Manona Dham mein Chamatkar – वैसे तो प्रतिदिन मनोना धाम में चमत्कार होते रहते हैं लेकिन मनोना धाम में जो सबसे अच्छी बात लोगों को यह लगती है ना कि यहां पर आप लोगों से किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं मांगा जाता है ना आपसे किसी प्रकार का कोई मरीज से या फिर किसी भक्त से नहीं बोला जाता है कि आप हमें इतना पैसा दो ऐसा कुछ नहीं बोला जाता है यहां पर यहां पर जो भी अगर गरीब आता है तो गरीब को भी यहां पर बाबा श्याम की कृपा मिलती है और अमीर आता है तो अमीर को भी बाबा श्याम की कृपा मिलती है

Related Articlesभक्त की गाड़ी में लगी आग फिर हुआ Manona Dham ka Chamatkar 29 June 2024

मीडिया बालो ने पूछा बाबा से सवाल 5 जनवरी 2024

जैसा कि आप लोगों ने देखा होगा की मनोना धाम में अभी के समय में काफी ज्यादा मीडिया वाले जाते रहते हैं क्योंकि वहां पर लाखों की संख्या में भक्त लोग आते हैं मनोना धाम के महंत जी से इंटरव्यू लेने के लिए मीडिया वाले जाते रहते हैं तो एक इंटरव्यू मीडिया वालों ने महंत जी का लिया इसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं

  • मीडिया वालों का सवाल महंत जी से – महंत जी आप किसी से कोई पैसा क्यों नहीं लेते हो आप फ्री में सब का इलाज क्यों करते हो
  • महंत जी का जवाब – मुझ पर बाबा श्याम की कृपा है और मैं इसको किसी को पैसे से नहीं दे सकता क्योंकि यह सब मुझे बाबा श्याम की कृपा से ही मिला है और जिस पर मैं हाथ रख देता हूं बाबा श्याम की कृपा से वह ठीक हो जाता है तो मैं नहीं चाहता कि मैं किसी से कोई पैसा लूं और मुझे पैसे का करना भी क्या है जिसको बाबा श्याम की कृपा मिल गई है तो वह पैसे का क्या करेगा मुझे मोह माया से कुछ लेना-देना नहीं है
  • बस मुझे बाबा श्याम का काम कर रहे हैं काम करना है जो बाबा श्याम ने मुझे शॉप है इसलिए मैं किसी से कोई पैसा नहीं देता

ऐसे कई सवाल मीडिया वालों ने महंत जी से पूछे तो उन सारे सवालों का जवाब मैं आपको यहां तो नहीं दे सकता लेकिन मैं आपको एक वीडियो के माध्यम से उन सभी सवालों के जो जवाब है महंत जी से क्या-क्या मीडिया वालों ने पूछा और क्या-क्या महंत जी ने उसका जवाब दिया उन सारे जवाब का वीडियो आप लोग को मैं नीचे दे दूंगा तो आप लोग उसे वीडियो को देख लेना जिससे आपको सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे और

आपको पता चल जाएगा कि महंत जी ने कितने आसानी से उन सारे सवालों का जवाब दिया उन मीडिया वालों को

Manona Dham mein Chamatkar को लेकर महंत जी का इंटरव्यू महंत जी ने दिए जवाब 5 जनवरी 2024

मनोना धाम के महंत जी जो है ना वह काफी ज्यादा अच्छे और उनका स्वभाव बहुत अच्छा है क्योंकि दोस्तों आपको बता दें अब बाबा श्याम ने किसी व्यक्ति को उनका कार्य करने के लिए चुना है तो वह अच्छा ही होगा ना क्योंकि ऐसे वैसे व्यक्ति को बाबा श्याम जो कि भगवान है तो वह ऐसे व्यक्ति को क्यों चंगे जो बेकार होगा तो वह जो बाबा श्याम है की कृपा से जो महंत जी हैं मनोना धाम के वह काफी अच्छे हैं और उनका जो स्वभाव है वह काफी अच्छा है सभी भक्त लोगों से मिलते हैं

मेरे सभी श्याम प्रेमी जैसा कि मैं आपको एक वीडियो ऊपर दे रहा हूं इस वीडियो में मैं आपको बता दूं ऐसा कुछ दिखाया गया है कि वहां पर कुछ ऐसे भक्त लोग आए हैं मरीज आए हैं जिनको प्रेत बाधा की प्रॉब्लम थी तो प्रेत बाधा की प्रॉब्लम बाबा श्याम की कृपा से महंत जी ने एकदम चुटकी से हाथ रखते ही खत्म कर दी

तो यह सब चमत्कार देखने के बाद ना वहां की जो भी भक्त लोग खड़े थे वहां पर और जो उसे मरीज के साथ में आए थे उनके मुंह से जय श्री श्याम जय श्री श्याम अपने आप निकल गया

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें जैसा कि बाबा श्याम की कृपा से जो मनोना धाम का दरबार है ना वह पहले कई जगह पर लगता था और बाबा श्याम की कृपा से जो महंत जी हैं वह काफी ज्यादा मरीज लोगों को पहले से बहुत जगह पर ठीक कर चुके हैं और धीरे-धीरे करके जब मनोना धाम के बारे में लोगों को पता चला तो सब लोग मनोना धाम में आना शुरू कर दिए लेकिन पहले महंत जी बहुत ज्यादा लोगों को इधर-उधर जाकर भी ठीक कर चुके हैं

मीडिया वालों ने Manona Dham में उपस्थित भक्त लोगों से भी इंटरव्यू लिया

जब कुछ ऐसी जगह जहां पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाती हैं चाहे वह धाम हुआ या फिर चाहे वह कोई ऐसा व्यक्ति हुआ जो काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अभी के समय में तो मीडिया वाले जो बड़े-बड़े मीडिया वाले होते हैं उनका काम यही होता है कि वह उन लोगों के बारे में सच्चाई दिखाएं जो लोग पॉपुलर हुए हैं और उनके बारे में और जो उनकी ऑडियंस से देखने वाले व्यूवर्स हैं उनको सच बताएं तो इसी तरीके से मनोना धाम में भी मीडिया वाले आए हैं

अभी के समय में सोशल मीडिया पर हर कोई पॉपुलर होना चाहता है ठीक है तो मीडिया वालों का काम यही है कि जो पॉपुलर व्यक्ति है उसके पास जो लोग आते हैं जैसे की मनोना धाम में जो लोग आते हैं बाबा श्याम को लेकर तो उनसे पूछताछ करना मीडिया वाले जब पूछताछ करेंगे तो उनकी जो वीडियो है

जो पूछताछ की वीडियो है वह काफी ज्यादा पॉपुलर होंगे इस वजह से मीडिया वालों ने भी मनोना धाम में जो भक्त लोग उपस्थित थे उनसे कुछ सवाल किए चलिए बताते हैं कौन-कौन से सवाल किया

  • मीडिया वालों के सवाल – मीडिया वालों ने वहां पर उपस्थित भक्त लोगों से पूछा कि आप यहां पर कितने बार आ चुके हो और आपके यहां पर जब आए हो तो आपको क्या-क्या फायदा यहां पर देखने को मिला है
  • मनोना धाम में उपस्थित भक्त लोगों के जवाब – वहां पर जो भक्त लोग उपस्थित थे उनमें से कुछ भक्त लोग ऐसे थे जो कि कई बार यहां पर आ चुके थे मनोना धाम में तो उन्होंने यह बताया कि जब हम पहली बार मनोना धाम में आए थे तो हमारे यह समस्या थी और अभी हमारे कोई भी समस्या नहीं है और हम जिस प्रॉब्लम को लेकर मनोना धाम में आए थे वह प्रॉब्लम हमारी खत्म हो गई
  • और यह एक भक्त ने यह बात नहीं कई या वहां पर जितने भी भक्त लोग उपस्थित थे सबने यही आंसर दिया जवाब दिया कि हमारी प्रॉब्लम दूर हो गई है मनोना धाम आने से

मनोना धाम में उपस्थित भक्त लोगों के जो जवाब सुनने के बाद जो मीडिया वाले थे वह भी चौंक गए कि इतने सभी लोग एक साथ जब इतनी बात कह रहे हैं कि सबकी जो समस्या थी वह दूर हो गई है मनोना धाम आने से तो यह बिल्कुल सच बोल रहे होंगे और मनोना धाम में वास्तव में ही चमत्कार हो रहे हैं इस वजह से ही मनोना धाम में यह सब भक्त लोगों की जो प्रॉब्लम है वह सॉल्व हो गई है जो की काफी अच्छी बात है

मनोना धाम के महंत जी श्री ओमेंद्र सिंह चौहान जी रात में भी मरीज को देखते हैं

एक इंटरव्यू में महंत जी ने बताया की बस ठीक से सो नहीं पाते हैं क्योंकि उनके बाहर इतने लोगों की भीड़ लगी होती है और वह लोग सब जो लोग बाहर भी लगाए बैठे हैं वह सब महंत जी का एक इंतजार करते हैं तो महंत जी की उसे कैसे करके सो सकते हैं तो आपको बता दे इसलिए महंत जी अभी के समय में रात में भी मरीज लोगों को देखते हैं भक्त लोगों को देखते हैं महंत जी ने बोला कि मुझे ठीक से नींद नहीं आ पाती है

इसी वजह से क्योंकि मुझे भक्त लोगों की मैरिज लोगों की चिंता होती है बाबा श्याम ने मुझे जो कार्य सोप है उसको मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निभाना चाहता हूं

Manona Dham mein Chamatkar
Manona Dham mein Chamatkar

ऊपर जो आप लोग पिक्चर देख रहे हैं जो फोटो आप लोगों पर देख रहे हैं इस फोटो में मैं आपको यह दिखाना चाहता हूं कि यहां पर मनोना धाम में एक ऐसे भक्त आए थे जिनके बच्चे नहीं हो रहे थे तो उसे लेडिस को उसे औरत को बच्चे नहीं हो रहे थे तो बाबा श्याम की कृपा से जब मैं पहली बार मनोना धाम में आई तो उसके इस महीने में उसको फायदा हुआ और उसके एक बेटे का जन्म हुआ तो

वह अपने बेटे को बाबा श्याम के दरबार मनोना धाम में महंत जी के हाथों में लेकर आई और जब महंत जी के हाथों में दिया तो महंत जी को काफी ज्यादा खुशी हुई क्योंकि उनके हाथ रखने से उसे बेटी को एक बेटे का जन्म हुआ

मनोना धाम में एक मरी हुई बच्ची को जिंदा कर दिया

अब मैं आप लोगों को मनोना धाम में घटित एक सच्ची घटना के बारे में बताऊंगा एक भक्त थे एक भक्त थे जो मनोना धाम से बहुत समय से जुड़े हुए थे तो उनकी बेटी छोटी सी बेटी थी तो वह डॉक्टर लोगों ने मृत घोषित कर दिया था उसे तो उन्हें विश्वास था क्योंकि वह हार चुके थे तो हर का सहारा बाबा श्याम है जैसा कि आपको भी पता है इस बात के बारे में तो वह जब हार गए थे तो मनोना धाम में वह अपनी बेटी को लेकर आए

क्योंकि उन्हें बाबा श्याम पर आज थी उन्होंने सभी डॉक्टर को दिखा लिए लेकिन उन्होंने सब सभी डॉक्टर ने मेरा घोषित कर दिया था उसे बेटी को उसे लड़की को तो जब वह मनोना धाम में उसे बेटी को लेकर आए तो उन्होंने जब महंत जी को उनकी बेटी दिखाई तो महंत जी को भी यह बात पता थी कि यह वास्तव में यह हो चुकी है मतलब मर चुकी है

लेकिन फिर भी जब भक्त वहां पर आया था बाबा श्याम के दरबार में तो उन्होंने फिर हार नहीं मानी महंत जी ने फिर महंत जी ने अपनी तरफ से बाबा श्याम से कृपा की और जब उसे बेटी को श्याम जल पिलाया तो वह बेटी कुछ समय के बाद उसको होश आ गया जिसको देखने के बाद वहां पर पूरा जो धाम में जितने भी लोग थे सभी हिल गए क्योंकि मृत्यु लड़की वहां पर जीवित हो गई तो इसको देखने के बाद भाई वहां पर जो भी शाम प्रेमी थे भाई सब झूमने लगे

  • आपको बता दे यह जो बेटी जिंदा हुई है यह बेटी ऊपर पानी वाले टैंक में गिर गई थी तो पानी वाले टैंक में गिरने की वजह से पानी पूरा भर गया था उसके शरीर में और सभी डॉक्टर ने मना कर दिया था लेकिन जो एक डॉक्टर है सबसे बड़ा डॉक्टर बाबा श्याम उनकी कृपा से वह
  • बेटी पूरी तरीके से ठीक हो गई जो की बहुत बड़ा चमत्कार मनोना धाम में देखने को मिला यही सभी चमत्कार देखने के बाद जहां पर अभी के समय में बहुत ज्यादा भक्त लोगों की लंबी-लंबी लाइन मनोना धाम में लगते हैं
  • अगर आप लोग भी बिल्कुल हार गए हैं और आपको कोई भी सहारा नहीं मिल रहा है आप अपनी बीमारी से हार गए हैं या फिर किसी और वजह से हार गए हैं तो आप एक बार जाइए बाबा श्याम के दरबार मनोना धाम में वहां पर बाबा श्याम की कृपा से आप हर तो गए हैं लेकिन जब आप वहां पर जाएंगे तो आप जीत के आएंगे उसे बीमारी से और या फिर आपकी जो भी प्रॉब्लम है उसे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको जो भी जानकारी दी है वह जानकारी सोशल मीडिया से लेकर दी है मेरे सामने यह कुछ भी घटना घटित नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर यह सब जानकारी उपलब्ध थी इसके थ्रू मैंने आपको जानकारी उपलब्ध कराई है अगर इस जानकारी में आपसे आपको लगता है कि मैं कुछ गलत किया है या फिर मुझे कुछ गलती हुई है तो प्लीज मुझे नीचे मैसेज या कमेंट करके बताएं मैं उसे गलती को सुधार दूंगा

Join WhatsApp Channel – Click Here

1 thought on “Manona Dham mein Chamatkar को लेकर महंत जी का इंटरव्यू 2024, Manona Dham”

  1. I’ll right away grasp your rss feed as I can not in finding your
    e-mail subscription link or newsletter service.
    Do you have any? Please allow me understand in order that I may just subscribe.
    Thanks.

    Reply

Leave a Comment